आर्थिक कमजोर वर्ग को ब्याज सहाय योजनान्तर्गत ऋण वितरण

आर्थिक कमजोर वर्ग को ब्याज सहाय योजनान्तर्गत ऋण वितरण
उदयपुर, 1 जुलाई। राजस्थान अन्य पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग को ब्याज सहाय योजनान्तर्गत आर्थिक कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को ऋण स्वीकृति के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत आवेदन पत्र जिला परिषद के द्वितीय तल पर कमरा नंबर 103 में संचालित अनुजा निगम के जिला कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। सहायक परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम वीना मेहरचंदानी ने बताया कि ब्याज सहाय अनुदान योजना के तहत अब सिर्फ 5ः ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो सकेगा। उदयपुर जिले के आर्थिक कमजोर वर्ग सर्टिफिकेट धारकों के लिए खास ऑफर है। योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 1.25 लाख से 15 लाख तक का लोन स्वीकृत किया जा रहा है। आवेदन के साथ आर्थिक कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र की प्रति, नोटरी पब्लिक से सत्यापित 50(पचास) रूपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र, राशन कार्ड की प्रति, आधार कार्ड की प्रति, जनआधार कार्ड की प्रति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक 2 को
उदयपुर, 1 जुलाई। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगी। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण भाग लेंगे। बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी साथ ही विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर हुई चर्चा
उदयपुर, 1 जुलाई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम (प्रशासन) दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने की। बैठक में एडीएम ने जिले में विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं और मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की साथ ही एडीएम राठौड़ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति भी जानी और उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता बरती जाए और समाधान में देरी न हो। एडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं पर भी विशेष ध्यान देते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।

इन विभागों की हुई समीक्षा : बैठक में उदयपुर विकास प्राधिकरण की बजट घोषणाएं,भू-जल, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन, सांख्यिकी विभाग,महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक सत्यापन की प्रगति, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, शिक्षा व पर्यटन विभाग आदि की फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। बैठक में टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, कोषाधिकारी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

चिकित्सकों में पशु चिकित्सकों की होती हैं दोहरी भूमिका
उदयपुर 30 जून। 1 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के पूर्व अवसर पर पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन डिप्लोमा एवं संस्थान के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने कहा कि चिकित्सकों में पशु चिकित्सक ही ऐसा चिकित्सक हैं जिसकी दोहरी भूमिका होती है। डॉ. छंगाणी ने कहा कि पशु चिकित्सक की पशु के स्वास्थ्य के प्रति ही नही अपितु मानव स्वास्थ्य के प्रति भी जिम्मेदारी होती है। डॉ. छंगाणी के अनुसार पशुओं में कई रोग होते है जो पशुओं से मानव में तीव्रता से उनके सम्पर्क में आने एवं पशु उत्पादन को काम लेने से फैलते है। अतः जन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पशु चिकित्सकों का दायित्व होता हैं कि पशु स्वस्थ रहें एवं उसका उत्पाद भी गुणवत्तायुक्त एवं स्वच्छ हो। डॉ. पदमा मील ने पशुओं से मनुष्यां में फैलने वाले रोगों की एवं डॉ. ओमप्रकाश साहू ने स्वस्थ्य पशु उत्पादन की जानकारी दी। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों एवं संस्थान के अधिकारियों कर्मचारियों ने डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. ओमप्रकाश साहू डॉ. पदमा मील का अभिनन्दन किया। समस्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा समाज में दिये जाने वाले कार्यों की सराहना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!