उदयपुर में “लाइव इन उदयपुर : योर एनर्जी क्रिएट्स योर रियलिटी” विषय पर होगा विशेष सेमिनार, कोच डॉ. बिन्नी चौहान लेंगी सेमीनार :मुकेश माधवानी

उदयपुर। बीसीआई के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की समग्र स्वास्थ्य और मैनिफेस्टेशन कोच डॉ. बिन्नी चौहान 15 नवम्बर को उदयपुर में एक प्रेरक और जागरूकता से परिपूर्ण सेमिनार लाइव इन उदयपुर : योर एनर्जी क्रिएट्स योर रियलिटी का आयोजन करेंगी।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होटल अशोका पैलेस, 100 फीट रोड, शोभागपुरा, उदयपुर में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम निःशुल्क रहेगा और इसमें भागीदारी के लिए सीटें सीमित हैं।

इस आयोजन को बिजनेस सर्कल इंडिया के सहयोग से सम्पन्न किया जा रहा है। प्रतिभागियों को अपनी एनर्जी, स्वास्थ्य और जीवन को नई दिशा देने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

डॉ. बिन्नी चौहान पिछले 12 वर्षों से अपने समग्र दृष्टिकोण  के माध्यम से हज़ारों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव कर चुकी हैं। वे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, साथ ही वैदिक विज्ञान में एम.एससी. व पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर चुकी हैं।

डॉ. चौहान ने बताया कि हमें एक ऐसा समाज बनाना, जहाँ हर व्यक्ति समग्र स्वास्थ्य, खुशी और उद्देश्यपूर्ण जीवन की दिशा में आगे बढ़ सके। उनका मिशन है – समाज के सामान्य व्यक्ति को तनाव और चिंता से मुक्त करके, परिवर्तनकारी समग्र साधनाओं के द्वारा खुशहाल और संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित करना। वे मानती हैं कि व्यक्तिगत विकास और आत्म-शक्ति को बढ़ावा देकर परिवारों और समुदायों में स्वास्थ्य, आनंद और संतुलन की लहर लाई जा सकती है।

अशोका पैलेस में होने वाले इस कार्यक्रम में इच्छुक लोग 99251 59438 या 70440 66654 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में भाग लेना एक सुनहरा अवसर है, जहां प्रतिभागी न केवल अपनी ऊर्जा और सोच को नया आयाम देंगे, बल्कि जीवन में खुशहाली और सफलता के लिए नई राह भी पाएंगे।

निःशुल्क प्रवेश और सीमित सीटों के कारण आयोजकों ने जल्द से जल्द पंजीकरण कराने की अपील की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!