उदयपुर की नन्ही शतरंज खिलाड़ी विहाना कोठारी और लोरिशा कोठारी ने 69वीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता उदयपुर के सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई, जिसमें विहाना कोठारी ने प्रथम स्थान तथा लोरिशा कोठारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं, जो सीकर के नवजीवन स्कूल में आयोजित हुई। वहाँ भी दोनों ने उम्दा खेल दिखाया —
लोरिशा कोठारी ने 8 में से 8 अंक अर्जित कर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया, जबकि विहाना कोठारी ने दो मैच ड्रॉ करते हुए 7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दोनों ही एम.डी.एस. स्कूल, उदयपुर की छात्राएँ हैं।
अंडर-17 वर्ग में विहाना कोठारी और लोरिशा कोठारी सबसे छोटी प्रतिभागी रहीं, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से उदयपुर ज़िले का नाम रोशन किया।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                