उदयपुर : लायंस क्लब उदयपुर अशोका के अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया की क्लब के सक्रिय सदस्य लायन अमित जैन ने समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
बाठरडा खुर्द की कुछ अत्यंत जरूरतमंद बालिकाओं के लिए स्कूली ड्रेस एवं जोड़ी जूते प्रदान किए।
विद्यालय की अध्यापिका सुश्री क्वीना मेरी ने इन बालिकाओं की आवश्यकता की जानकारी दी थी।
जानकारी मिलते ही लायन अमित जैन ने तुरंत अपनी ओर से यह सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे इन बालिकाओं को आवश्यक वस्तुएं समय पर प्राप्त हो सकीं।
लायंस क्लब उदयपुर अशोका के सचिव लायन श्रीचंद खथूरिया एवं अन्य सभी सदस्यो ने लायन अमित जैन के इस निस्वार्थ सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल जरूरतमंदों की मदद का उदाहरण है, बल्कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को भी बढ़ावा देता है।
“हम सेवा में हैं” के आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हुए लायन अमित जैन का यह कदम अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।