उदयपुर में हल्की बारिश, दिन में हुआ ठंड सा अहसास

उदयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरी—पश्चिमी राजस्थान में सोमवार को हल्की बारिश हुई। इसका असर लेकसिटी उदयपुर में भी देखने को मिला, जहां शहर और ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बूंदबांदी हुई और आसमान में बादल छा गए। जिसके असर से मौसम में ठंडक घुल गई और सर्दी का अहसास होने लगा।
उदयपुर शहर में सोमवार दोपहर आसमान में अचानक काले बादल छा गए। थोड़ी देरन बाद बारिश शुरू हो गई, हालांकि यह मुश्किल से दस—पंद्रह मिनट के लिए ही पानी बरसा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी हल्की बारिश होने के समाचार मिले। मामूली बारिश का असर यह रहा कि मौसम में ठंडक घुल गई और सर्दी का अहसास होने लगा। इधर, उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम के गांधी ग्राउंड में दशहरा पर दहन के लिए लाए गए राणव, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक के तिरपाल ओढ़ाए गए। पूर्व में बारिश की आशंका के चलते ही पहले से आयोजकों ने तिरपाल रखवाए हुए थे। अपरान्ह बाद आसमान साफ हो गया लेकिन सूरज की रोशनी फीकी ही रही, जिससे गर्मी पूरी तरह गायब हो गई।
इधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और सुबह—शाम सर्दी रहेगी, जबकि दिन में गर्मी का अहसास रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!