खेरवाड़ा के पेयजल हेतु माना जाने वाला लाइफ लाइन गोदावरी डेम ओवरफ्लो

खेरवाड़ा, खेरवाड़ा कस्बे के लिए पेयजल हेतु लाइफ लाइन माना जाने वाला गोदावरी बांध बरसों बाद पहली बार जुलाई माह में ओवरफ्लो हो गया। जैसे ही कस्बा वासियों को इसकी जानकारी मिली तो दिनभर डेम के ओवरफ्लो का नजारा देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सोमवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच डेम ओवरफ्लो हुआ वर्तमान में दो से 3 इंच पानी का बहाव रपट पर देखा जा रहा है। जैसे-जैसे कैचमेंट क्षैत्र में और बरसात होगी तो इसका बहाव और अधिक होता जाएगा। साथ ही सावन का दूसरा सोमवार होने की वजह से भी गोदावरी धाम पर दिन भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। जुलाई माह में ही बांध के ओवरफ्लो होने पर कस्बे में खुशी का माहौल है। ग्राम पंचायत पलसिया के वार्ड पंच हसमुख पानेरी एवं जीवत राम डामोर द्वारा बांध के ऊपर स्थित पहाड़ी से फोटो उपलब्ध करा सहयोग प्रदान किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!