लक्ष्मणगढ़। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से दहशत फैलाने वाले लेपर्ड को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मणगढ़ के सनवाली गांव से लेपर्ड का सफल रेस्क्यू किया गया। जयपुर से आई वन विभाग की विशेष टीम और स्थानीय वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लेपर्ड को ट्रेंक्यूलाइज कर पिंजरे में बंद किया और उसे सुरक्षित वन विभाग कार्यालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार लेपर्ड की गतिविधियां 21 दिसंबर से नेछवा, जेठवा का बास और बनाई गांव में देखी जा रही थीं। इस दौरान बनाई गांव में लेपर्ड ने एक गधे का शिकार किया, वहीं दो किसानों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर दिया था। घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था।
वन विभाग द्वारा रविवार को लेपर्ड को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद रातभर क्षेत्र में निगरानी रखी गई। सोमवार सुबह पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सनवाली गांव में लेपर्ड के पदचिह्न मिले, जिसके बाद टीम ने इलाके की घेराबंदी कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लेपर्ड को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया।
लेपर्ड के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे वन्यजीवों को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को
