पीएमसीएच में लगा लेह लद्दाख यात्रियों का फ्री मेडिकल कैंप

उदयपुर। हिमालय परिवार के बैनर तले आगामी जून माह में लेह लद्दाख की यात्रा करने वाले यात्रियों का फ्री मेडिकल चेकअप कैंप पीएमसीएच भीलों का बेदला में संपन्न हुआ, जिसमें 72 सदस्यों का निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया.
प्रदेश महामन्त्री अरविन्द जारोली ने बताया कि कार्यक्रम में पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, एवं सीईओ शरद कोठारी का मुस्कान क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष रमन सूद एवं जिला अध्यक्ष अशोक सारस्वत ने अभिनंदन किया, जिनके आदेश से लेह लद्दाख के यात्रियों के सभी प्रकार के ब्लड व यूरिन के टेस्ट जिन में सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी, लिवर के सभी टेस्ट, थायरायड, एचबीए1सी,  पुरूषों मे प्रोस्टेट केंसर जानने का टेस्ट पीएसए, विटामिन बी12 और विटामिन डी भी शामिल है निशुल्क किए गए. इसके अलाव महिलाओं के सरवाइकल केंसर की जांच का टेस्ट एचपीवी , ईसीजी  इकोकार्डियोग्राम सहित सभी टेस्ट फ्री किए गए. पीएमसीएच के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एमजी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह अस्पताल 1100 बेड का है जिसमें 650 डॉक्टर एवं 1500 से अधिक अन्य स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए लगे हुए हैं. यहां 7आईसीयू है, 19 मॉड्यूलर ओ टी है और दो कैथ लेब हैं. यहां सभी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद है जिनका कंसल्टेशन आदि सहित ज्यादातर इलाज फ्री है. प्रारम्भ में शंकर सुखवाल ने सभी का स्वागत किया.
हिमालय परिवार के प्रांत संगठन मंत्री सुशील निम्बार्क एवं सभी प्रतिभागियों ने पीएमसीएच प्रबंधन द्वारा सभी के लिए स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट और उत्तम व्यवस्थाओं की तारीफ की. शिविर संचालन में डॉ जगदीश विश्नोई, शरण काला, अशोक जेना, रजनी भटनागर, भरत लोहार, योगेश एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ तथा श्रीमती हेमलता जारोली,अंबालाल मेनारिया, शांता  मेनारिया, देवेंद्र छाजेड़, मंजू छाजेड़, अभिमन्यु सिंह चौहान, गरिमा शक्तावत, शिव सिंह दुलावत,दिनेश माली,रविन्द्र अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!