राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर दी कानूनी जानकारी

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खैरवाङा के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश जगदीश कुन्तल के निर्देशन में उपखंड नयागाँव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनबई में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 11 नवम्बर पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलवी चन्दूलाल मेघवाल ने विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के तहत रालसा की अनूठी पहल “न्याय आपके द्वार” लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान न्याय रो सारथी के अन्तर्गत जन उपयोगी सेवाओं की समस्याओं के सुलभ एवं सुनिश्चित समाधान हेतु विशेष अभियान के क्रम में रालसा के विशेष अभियान का महत्व एवं प्रकिया के बारे में जानकारी दी। विधिक रूप से विद्यार्थियों को अपराध से दूर रहने, जीवन में अनुशासन बनाएं रखने और नशे जैसी बुरी आदतों से बचने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बाल श्रम निषेध बाल विवाह रोकथाम के लिए एवं अपराध से दूर रहने की 368 छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश ननोमा, वरिष्ठ अध्यापक हरिश कुमार पङवाल, सुरेन्द्र कुमार मीणा, निधि व्यास, मधु मीणा, शीला परमार, शारीरिक शिक्षक बिबला मीणा सहित विद्यालय के कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी तालुका विधिक सेवा समिति खैरवाङा के सचिव महेश कुमार मीणा द्वारा प्रदान की गई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!