अग्रेणी कृषक कुरेशी हुसैन हुए राज्य स्तर पर किया सम्मानित

बांसवाडा, 14 मार्च। राजस्थान मिलेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम के तहत बांसवाडा के अग्रणी कृषक श्री कुरेशी हुसैन को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशेक गहलोत द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 में आत्मा योजनान्तर्गत पशुपालन गतिविधि में जिला स्तर पर चयनित कृषक श्री कुरैश हुसैन को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित होने उपरान्त जयपुर राज्य कृषि प्रबन्धन संस्थान में राज्यस्थान मिलेट कॉन्क्लेव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बांसवाडा निवासी श्री कुरैश पशुपालन गतिविधि में जिले में अग्रणी कृषक है। औद्योगिक क्षेत्र बांसवाडा में हिन्दुस्तान फार्म डेयरी के नाम से 10400 वर्गफीट में प्लाँट बना हुआ है। प्लाँट पर 120 गाय भैसों का दुध निकालने के लिए मिल्कपार्लर मशीन का उपयोग किया जाता है जो स्विडन देश से आयात की गयी है। डेयरी पर पानी की शुद्धता हेतु वेस्ट वाटर ट्रिटमेन्ट प्लाँट लगाया गया है जिसकी क्षमता 20000 लीटर प्रतिदिन है। 60000 यूनिट प्रतिवर्ष बिजली का सोलरप्लाट लगा हुआ है इस प्रकार उत्कृष्ठ डेयरी का संचालन किया जा रहा है। डेयरी पर आत्मा योजनान्तर्गत अन्तः जिला कृषक भ्रमण करवाया जाता है, जिससे जिले के अन्य कृषक भी जानकारी प्राप्त कर रहे है। राज्य स्तर पर चयन हेतु उप परियोजना निदेशक नीरज पाटीदार द्वारा डेयरी के श्रेष्ठ फोटोग्राफ व विडियो बनाकर पत्रावली तैयार समेती जयपुर को प्रेषित की गयी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!