अलवर में लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने पकड़े पांच साइबर ठग, इनमें दो बाल अपचारी

न्यूड वीडियो बना यूट्यूब-फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठते है, 9 मोबाईल जब्त

जयपुर 7 मई। अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गांव स्यालकी का बास में दबिश देकर सेक्सटॉर्शन गिरोह के तीन साइबर ठगों साहिद खान पुत्र साकिर खान मेव (20) निवासी केशरपुर थाना अरावली विहार एवं तालीम खान पुत्र अयव मेव (20) व नवाज शरीफ खान पुत्र तैयब खान मेव (30) निवासी स्यालकी का बास थाना लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। इनके पास से पुलिस ने साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त दो मोबाइल एवं फर्जी सिम बरामद की है।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि जिले मे ऑनलाईन ठगी, सैक्सटोर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के सभी एसएचओ सहित डीएसटी को निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में थाना लक्ष्मणगढ एसएचओ नेकीराम मय टीम द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनों के आधार पर गांव स्यालकी का बास में दबिश दी गई।

जहां सुनसान जगह फर्जी सिम कार्ड लगे मोबाईल से सेक्सटॉर्शन कर रहे आरोपी साहिद खान मेव (20), तालिम खान मेव (20) व नवाज सरीफ खान को गिरफ्तार कर 02 बाल अपचारियों को निरुद्ध कर फर्जी सिम लगे 9 मोबाईल जब्त किए गए।।

आरोपी फर्जी सिम का उपयोग कर लोगों को झांसे मे लेकर वीडियो चैट कर उनकी न्यूड वीडियो की स्क्रीन रिकोर्डिंग कर लेते है। फिर उक्त न्यूड वीडियो को पीड़ित के मोबाईल नम्बर पर भेजकर यूट्युब व फेसबूक पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसों की ठगी किया करते है।

इस कार्रवाई में एसएचओ नेकी राम सहित एएसआई शहजाद खां, हेड कांस्टेबल विजय सिह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, रुपेन्द्र, होलुराम, महिला कांस्टेबल उषा व फुलवती एवं कांस्टेबल चालक अनिल शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!