उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर की छात्रा लविशा डांगी (कक्षा दसवीं) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की शीर्ष-12 बालिकाओं में स्थान प्राप्त किया है। उनका चयन अन्डर-19 एस.जी.एफ.आई.स्कूल नेशनल वॉलीबॉल चेम्पियनशिप के लिए हुआ है, जो 13 से 17 नवम्बर 2025 तक मध्यप्रदेश में आयोजित होगी।
खेल के प्रति लविशा की लगन, अनुशासन, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है। उनके प्रदर्शन ने विद्यालय सहित पूरे राजस्थान को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के प्रबंधक रेव. फादर वर्गीस थॉमस, प्रबंधन समिति के सदस्यगणों, प्राचार्या श्रीमती शुभा जोस, उप-प्राचार्य अनिल गोस्वामी तथा सभी शिक्षकों ने लविशा के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है। विद्यालय परिवार ने लविशा को उज्ज्वल भविष्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं तथा कोच श्री सुरेश चंद्र भट्ट के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की।
सेंट ग्रिगोरियस की लविशा डांगी का राष्ट्रीय वॉलीबॉल चेम्पियनशिप में चयन’
