प्रन्यास पदाधिकारियों सहित शिवभक्तों ने स्व. भट्ट को कि पुष्पांजलि अर्पित
उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में आज दिनांक 9 सितम्बर प्रन्यास के अध्यक्ष तेजंिसह सरूपरिया व संरक्षक बी.एस.कानावत की अध्यक्षता में बैठक आहुत की। बैठक में श्रावण महोत्सव समिति के अध्यक्ष (न्यासी) व महारूद्र मण्डल के संरक्षक स्व. सुनील भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्पांजलि दी।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने इस अवसर पर बताया कि स्व. सुनील जी भट्ट शिव धाम विकास योजना में काफी महत्ती भूमिका रही। आप द्वारा शिवधाम विकास योजना के अन्तर्गत भोलेनाथ की गुफा, गंगा घाट व वष भर चलने वाले कार्यक्रमों में मुख्य गणपित उत्सव जैसे कार्यों का आयोजन करवाते रहे। आपकी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया था। आप आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर के अन्नय भक्त थे। आप हर धार्मिक कार्यों में अपना सहयोग करने में तत्पर तैयार रहते थे।
प्रन्यास सचिव दाधीच ने बताया कि इस वर्ष महाकालेश्वर की शिला स्थापना 25 वर्ष पूर्ण होने व वर्ष भर रजत महोत्सव के अवसर पर आप द्वारा आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर के भव्य रजत पालकी का निर्माण करवाया गया। रजत पालकी का स्वरूव कमल के पुष्प के आकार का बनवाया। पालकी के उपर छत्र, 32 कमल, सिंह मुख, नन्दी, त्रिशुल आदि बनवाएं।
महोत्सव समिति के विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि स्व. सुनील जी भट्ट ने इस वर्ष निकलने वाली शाही सवारी के सवारी मार्ग में हजारों ध्वजा पताकाएं बनवाई व शाहीसवारी में सम्मिलित भक्तों के केसरिया कुर्ता बनावाएं व पूरे मार्ग मंे आने वाले समस्त मंदिरों व मार्ग पर स्वयं की देख-रेख में ध्वजपताकाएं लगवाई। सवारी किस तरह निकलेगी, कितनी झांकियां होगी क्या व्यवस्थाएं रहेगी हर दृष्टि से सुरक्षात्मक सौहार्द्धपूर्ण को ध्यान में रख सवारी की दिन रात तैयारियों की।
श्रद्धांजलि के पश्चात् स्वर्गीय सुनील भट्ट की पत्नी श्रीमती सुनीता भट्ट, पुत्र साहिल भट्ट पुत्री शिक्षा भट्ट व परिजनों ने आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर को नवनिर्मित रजत पालकी भंेट की।
इस अवसपर प्रन्यास के ओम सोनी, राधेश्याम दाधीच, महिपाल शर्मा, गोपाल लोहार, रथ समिति के पदाधिकारी राजेन्द्र श्रीमाली, धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना, रितु राज मिश्रा, हेमन्त शर्मा, सूर्यवीर सिंह, जितेन्द्र कोठारी, कमल प्रकाश बाबेल, भरत जोशी, मुकेश खटीक, जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र शर्मा, सुधा जी शर्मा, रेणु जोशी, भावना दाधीच, सुधीर दाधीच, मनोज दाधीच, संदीप दाधीच सहित कई शिवभक्त धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।