खेरवाड़ा, तहसील के थाना बावलवाडा में दिनांक 06.02.2025 को प्रार्थी मणीलाल पिता मगन लाल निवासी सुलई ने prern दर्ज कराया था कि वह 04.o2.2025 को मोटरसाईकिल से निलकंठ महादेव मन्दिर दर्शन करने के लिए निकला।उसके बाद वहा से मैं नयागांव गया। वहा से घर जाने के लिए निकला तो रास्ते मै एकअपाची मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति मुंह पर काला कपड़ा बाधे आए और मेरे साथ लठठ से मारपीट शुरू कर दी। मैने बचने के लिए भाणदा गांव बस्ती में एक दुकान में घुस गया तो वो लोग भी वहां पर आ गए व दुकान के अंदर घुस कर मुझे लठ से मारने लगे व मुझे खींच कर दुकान से बाहर निकाल लिया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। उक्त प्रकरण में पूर्व में 02 अभियुक्त्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं राजीव राहर वृताधिकारी वृत ऋषभदेव के सुपरविजन में टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में फरार अभियुक्त कमलेश पिता कावाराम निवासी सकलाल फला डुंगादरा पुलिस थाना पहाडा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार गया। जिससे अग्रिम अनुसंधान जारी है। अभियुक्त कमलेश पर पूर्व में कई फाईनेस कर्मचारियों के साथ लूटपाट व रात्रि में अंग्रेजी शराब के ठेकों में चोरी करने के कई मामले है। अभियुक्त के विरूद्ध 10 से अधिकप्रकरण लूटपाट एवं चोरी के पंजीबद्ध हैं। इसके अलावा अभियुक्त पुलिस थाना सराडा,गोर्वधन विलास व टीडी सहित अन्य थानो में लम्बे समय से वांछित चल रहा था।
शातिर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी गणपत सिंह थानाधिकारी, कासिम दुल्ला खान स.उ.नि., प्रभुलाल हैड कानि. कांस्टेबल अंकित, बाबुलाल, गजराज एवं लोकेश रायकवाल कानि, साईबर सैल, उदयपुर शामिल रहे।