केटीएम व ट्रियूम्प मोटरसाईकिल शोरूम का हुआ उद्घाटन

उदयपुर, 28 नवंबर। स्नेहा सेल्स द्वारा संचालित केटीएम व ट्रियूम्प मोटरसाइकल्स के नये अत्याधुनिक शोरूम का आज शोभागपुरा, 100 फीट रोड पर भव्य रूप से उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर उदयपुर के प्रतिष्ठित अतिथिें, मीडिया प्रतिनिधिं और मोटरसाइकल प्रेमी मौजूद थे। शोरूम के औपचारिक उद्घाटन एवं अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद थे।
इस अवसर पर स्नेहा सेल्स से अशोक मेहता, तरुण जैन, आशीष मेहता, संजय वया और लक्ष्य जैन ने बताया कि नए शोरूम का उद्देश्य उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोटरसाईकिल अनुभव प्रदान कराना है। बजाज ओटो लिमिटेड के केटीएम एवं ट्रियूम्प मोटरसाईकिल्स की संपूर्ण रेंज, अत्याधुनिक सर्विस सुविधा और प्रीमियम ग्राहक अनुभव हेतु निर्मित आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर इस शोरूम को विशेष बनाते हैं।
इस अवसर पर केटीएम एवं ट्रियूम्प के सर्किल हेड ब्रांड के अधिकारी सिद्धार्थ शेरपा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में भारत मे ट्रियूम्प व्यवसाय ने उल्लेखनीय प्रगति की है। नेटवर्क विस्तार, नए एक्सपीरियंस स्टोर्स और उत्साही राइडर्स समुदाय की बढ़ती संख्या ने ब्रांड को नई पहचान दी है। मोडर्न क्लासिक 400 सीसी रेंज को मिला शानदार प्रतिसाद अपेक्षा से अधिक रहा है और नया थु्रटाॅन 400 इसका एक योग्य विस्तार है। यह बाइक असली कैफे रेसर स्टाइलिंग, रोमांचक परफॉर्मेंस और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी का उत्कृष्ट संगम है। उन्होंने बताया कि कंपनी भारतीय राइडर्स को सिर्फ मोटरसाइकल ही नहीं, बल्कि ऐसी आइकॉनिक मशीनें उपलब्ध करा रही है जो भावनाओं को जागृत करती हैं और राइडिंग समुदाय को और मजबूत बनाती हैं।
केटीएम एवं ट्रियूम्प के एरिया सेल्स मैनेजर समन खान ने बताया कि यह नया शोरूम ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए विकसित किया गया है और आने वाले समय में यह क्षेत्रीय मोटरसाइकल बाजार में अहम भूमिका निभाएगा। उदयपुर में यह विस्तार कंपनी की बढ़ती उपस्थिति का संकेत है और यह शोरूम ग्राहकों को विश्वस्तरीय मोटरसाइकल एवं आफ्टर-सेल्स सेवा अनुभव प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि केटीएम मोटरसाईकिल्स की शुरुआती कीमत 1,71,000 से शुरू होती है, जबकि ट्रियूम्प मोटरसाईकिल्स की शुरुआती कीमत 1,93,300 रखी गई है, जिससे प्रीमियम सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प उपलब्ध होता है।
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शोरूम एवं सर्विस सेंटर को शहर के मध्य स्थित 100 फीट रोड, शोभागपुरा क्षेत्र में स्थापित किया गया है, ताकि ग्राहकों की पहुंच और भी सरल हो सकें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!