उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के सचिव संजू सिंह के नेतृत्व में उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम में कराटे एसोसिएशन के पद दायित्व की घोषणा की गई।
संजूसिंह ने बताया कि सेन्साई किशन वंदे को उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन पद पर मनोनीत किया गया। इस कार्यक्रम में कराटे एसोसिएशन के सचिव संजू सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज चौधरी, तकनीकी निदेशक ललित वैरागी, एवं सदस्य और मुख्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों में मुख्य रूप से सीडलिंग स्कूल के चेयरमैन और स्कूल के प्रधानाचार्य एवं विशेष गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
किशन वंदे उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन बनें
