पूर्व उपप्रधानमंत्री ने किया किरन हूँ मैं का लोकार्पण
उदयपुर। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेवाड़ की ‘किरन’ के नाम से ख्याति प्राप्त किरण बाला जीनगर की पुस्तक किरन हूँ मैं का काठमांडू नेपाल में आयोजित हुए 24वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री माननीय उपेंद्र यादव के कर कमलों द्वारा लोकार्पण किया गया। आयोजन के समन्वयक जयप्रकाश मानस हैं एवं आयोजन अध्यक्ष डॉ सविता मोहन है।
इसी सम्मेलन में किरन को डॉ खगेंद्र ठाकुर अंतरराष्ट्रीय हिंदी गौरव सम्मान प्रदान किया गया। नेपाल में किरन ने हाशिए के लोग और उनका साहित्य पर पत्रवाचन किया साथ ही काव्यपाठ भी किया।
बता दें कि किरण बाला ‘किरन’ सृजनगाथा संस्था के सानिध्य में हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी सम्मेलन में भाग ले चुकी है जिसमें मॉस्को, सेंटपीटर्सबर्ग, रूस, एथेंस, ग्रीस, भूटान, कोलंबो, श्रीलंका, असम एवम् राजस्थान मुख्य है। सृजन सम्मान बहुआयामी साहित्यिक संस्था, रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन की अकादमिक प्रमुख के रूप में सक्रिय है।
2016 में इनके अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन की राजस्थान संयोजक रहते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों में 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन हुआ। वर्तमान में आप शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य के पद पर रहते हुए जनजाति क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। शिक्षाजगत में किरण बाला की पहचान एक जुझारू, कर्त्तव्यनिष्ठ एवम् कर्मठ अधिकारी के रूप में होती है। हिन्दी एवम् राजस्थानी में अपनी लेखकीय क्षमताओं से इन्होंने ये मुकाम प्राप्त किया है। युगधारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवम् वैचारिक मंच की अध्यक्ष है। कई मंचों पर साहित्यिक गतिविधियों में व्यस्त रहती हैं। इनकी 4 पुस्तकें प्रकाशित हैं। संपादन कार्य भी करती हैं।
