(प्रतीक जैन)
खेरवाडा, खेरवाड़ा के विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार की धर्म पत्नी अमृत देवी परमार ने 78 वर्ष की उम्र में गीतांजलि अस्पताल उदयपुर की गहन चिकित्सा इकाई में मंगलवार सुबह में अन्तिम श्वास ली। श्रीमति परमार पिछले कुछ दिनों से बीमारी की वजह से उपचाररत थी। अमृत देवी परमार का दाह संस्कार उपखण्ड नयागांव की उपतहसील कनबई के गाँव वदनपुरा चक नम्बर एक कनबई नलाफला के शमशान में मंगलवार की शाम को किया गया। शोक समाचार सुनकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई।