कारगिल विजय दिवस मनाया

– बच्च्चों ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की
उदयपुर 26 जुलाई। सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन महावीर सिंह पुनिया थे। अपने 32 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, उन्हें सियाचिन ग्लेशियर, कारगिल और उत्तर पूर्व सहित विभिन्न चुनौतीपूर्ण पदों और स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया था।  1999 का युद्ध शुरू होने पर वह पहले से ही कारगिल के पास तैनात थे और इसलिए दुश्मन के गुप्त संदेशों को समझने और भारतीय पैदल सेना को सटीक और समय पर संचार प्रदान करने के लिए उन्नत युद्ध चौकियों पर कारगिल ऑपरेशन का एक अभिन्न अंग बने रहे। उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए, उन्हें सेवानिवृत्त होने पर मानद कैप्टन रैंक सहित विभिन्न सम्मान प्राप्त हुए।  इस अवसर पर  विद्यालय की  निदेशिका प्रीति सोगानी,  दीपेन सोगानी, प्राचार्य बिजो कुरियन, सी.ए.आई. ई की प्राचार्या दीपा चक्रवर्ती तथा मुख्य अतिथि भारतीय सेना के रिटायर्ड कैप्टन महावीर सिंह पुनिया द्वारा णमोकार मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य व जानकारी आदि प्रस्तुत कर संपूर्ण विट्टी प्रांगण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भारत का नक्शा बनाकर, मोमबत्ती जलाकर कारगिल में हुए शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित करते हुए कहा कि करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद करते हुए हमें अपने देश की स्वाधीनता को बरकरार रखते हुए हर समय सैनिकों की भांति देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!