फोर्टी का निःशुल्क 2 दिवसीय एमएसएमई कॉन्क्लेव 29 से,कार्यक्रम का जायजा लिया कैलाश खण्डेलवाल ने

उदयपुर। केन्द्रीय एमएसएमई मंत्रालय व फेडरेयान ऑफ राजसथन टेªड एण्ड इन्डस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से भैरवगढ़ में निःशुल्क प्रारम्भ हो रहे दो दिवसीय एमएसएमई कॉनक्लेव की तैयारियंा जोरों से जारी है। जिसका जायजा लेने के लिये आज फोर्टी राजस्थान के उपाध्यक्ष कैलाश खण्डेलवाल आज उदयपुर आये। जिनकी अध्यक्षता में एक मादड़ी स्थित लोटस हाईटेक इन्डस्ट्रीज में बैठक आयोजित की गई।उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सभी टीम सदस्यों को सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
कॉन्क्लेव के संयोजक और फोर्टी ब्रांच चेयरमैन प्रवीण सुथार ने जानकारी दी की इस आयोजन में सरकारी कंपनियां वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से प्रशिक्षण देंगी। साथ ही सिडबी, राजस्थान सोलर एसोसिएशन आदि संस्थानों के विशेषज्ञ भी तकनीकी मार्गदर्शन देंगे। यह राष्ट्रीय स्तर का कॉन्क्लेव एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार एवं फोर्टी द्वारा 29-30 अगस्त को होटल भैरवगढ़ पैलेस, उदयपुर में आयोजित होगा।
समारोह में सीटें सीमित हैं, पंजीकरण के लिए प्रतिभागी नीचे दिए गए लिंक पर पंजीकरण करें कृ ीजजचेरू//वितउे.हसम/ंच्8अी5स्त्टिुतजछप79 कृ अथवा क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। जिसका कन्फर्मेशन मेल द्वारा दे दिया जाएगा।

फोर्टी उदयपुर सम्भाग अध्यक्ष मनीष भाणावत ने बताया कि उदयपुर में होने वाले नेशनल डैडम् कॉन्क्लेव 2025 (वेंडर-मीट) को लेकर व्यापारियों में खासा उत्साह है और यह आयोजन उद्यमियों के लिए नए अवसर खोलेगा।
इसमें कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता और सांसद मन्नालाल रावत सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

कोर टीम संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए गठित कोर टीम कृ जिसमें, मनीष भाणावत, चर्चिल जैन, धीरेन्द्र सिंह सच्चान, आनंद जांगिड़, इंद्रकुमार सुथार, निर्मल जांगिड़, दिनेश गोठवाल, लोकेश त्रिवेदी, मोहित शर्मा, हर्षा कुमावत, निवेदिता, कमलेश शर्मा, उमा प्रताप सिंह और मुकेश गुरानी आदि सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारियाँ निभा रहे हैं कृ तैयारी को अंतिम रूप दे रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!