उदयपुर। विद्या भारती की राजस्थान क्षेत्र जूडो और टेबल टेनिस प्रतियोगिता विद्या निकेतन स्कूल सेक्टर 4 में संपन्न हुई।
प्रधानाचार्य कमलेन्द्र सिंह राव ने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे। प्रतियोगिता में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के कुल 295 भैया बहिनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण व 8 रजत पदक अपने नाम किए। 40 किग्रा भार वर्ग में मुकुल सांखला, 44 किग्रा में दीपिका, 48 किग्रा में महक, 57 किग्रा में मनीषा व 91$ योगेन्द्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण जीता।
विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र की जूडो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न, मुकुल ने जीता सोना
