जे एस जी उदयपुर ‘कुटुंब’ बेस्ट थीम अवार्ड से सम्मानित

उदयपुर।दिनांक 18 अगस्त 2025 | जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन (JSGIF) के 60वें स्थापना दिवस एवं सेवा सप्ताह समापन समारोह में जैन सोशल ग्रुप उदयपुर ‘कुटुंब’ को बेस्ट थीम अवार्ड से सम्मानित किया गया।

शुभ केसर गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में जे एस जी फेडरेशन के लगभग 40 ग्रुपों की परेड हुई। इसमें ‘कुटुंब’ ने अपनी ड्रेस, तिरंगा साफा एवं  सिग्नेचर प्रोजेक्ट जल बचाओ–जल बढ़ाओ के फ्लैग मार्च के साथ अलग पहचान बनाई।

करीब 50 सदस्यों की सहभागिता वाले इस फ्लैग  मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष प्रवीण नाहर, सचिव प्रीति मेहता, उपाध्यक्ष पारस खुर्दिया एवं कोषाध्यक्ष जितेंद्र किरण नाहर ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक एवं फेडरेशन  के अध्यक्ष अरुण मंडोत ने कुटुंब परिवार की एकता एवं तिरंगे एवं जल बचाओ जल बड़ाऔ सिग्नेचर प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए उक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!