उदयपुर.नवगठित जैन सोशल ग्रुप ऑरा का शपथ ग्रहण समारोह रोटरी बजाज भवन, रानी रोड पर संपन्न हुआ। मेवाड़ रीजन के चेयरमैन अरुण मांडोत, आर.सी.मेहता, एवं प्रशांत भंडारी ने कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। ग्रुप की संस्थापक अध्यक्ष स्वर्णिका बाँठिया, उपाध्यक्ष नितिन सर्राफ, सचिव शालिनी दलाल, उपसचिव श्रेया नायटा, एवं कोषाध्यक्ष मनीष चंडालिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में ऑरा के दंपति सदस्यों सहित उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
जेएसजी ऑरा का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                