लेकसिटी के पत्रकार गाएंगे गीत, सजेगी सुरीली शाम : मुकेश माधवानी 

एक शाम पत्रकारों के नाम सुर संध्या का आयोजन अशोका पैलेस में 20 को 
उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की पत्रकारों के सम्मान में एक अनूठा और संगीतमय कार्यक्रम “एक शाम पत्रकारों के नाम” का आयोजन 20 जुलाई को सुरों की मंडली, उदयपुर की ओर से किया जा रहा है।  कार्यक्रम शाम 4:30 से 7:30 बजे तक मधुश्री ऑडिटोरियम (जुडियो शोरूम के ऊपर, अशोका पैलेस, शोभागपुरा) में आयोजित होगा। यह संध्या उदयपुर के उन पत्रकारों को समर्पित है जो शब्दों के माध्यम से समाज की सेवा करते हैं। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार अपने सुरों के माध्यम से रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम संयोजक कैलाश केवलिया ने बताया कि इस मंच के माध्यम से पत्रकारों को न केवल सम्मानित किया जाएगा, बल्कि वे स्वयं भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।  संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस आयोजन के लिए 17, 18 एवं 19 जुलाई को शाम 4 से 7 बजे तक कराओके रिहर्सल / प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में दिलीप जैन, निवर्तमान पार्षद मुकेश शर्मा, चेतना जैन, नारायण लाल लोहार, कमल मेहता और पवन शर्मा सह-संयोजक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में उदयपुर के समस्त पत्रकार बंधुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजकों ने अपील की है कि सभी पत्रकार साथी इस सुरमयी संध्या में उपस्थित होकर आयोजन को गरिमा प्रदान करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!