जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 की टीमों का ऑक्शन

क्रिकेट व वॉलीबॉल टीमों के लिए हुआ ऑक्शन
-दक्ष धुप्पड़ और वैदिक न्याती रहे ‘हाइएस्ट वैल्यू प्लेयर’
-उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन का आयोजन
उदयपुर, 31 दिसम्बर। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में चल रहे जेके फिजियो एंड रिहैब मकर संक्रांति खेलोत्सव 3.0 के तहत मंगलवार देर रात क्रिकेट व वॉलीबॉल टीमों के लिए ऑक्शन सम्पन्न हुआ। क्रिकेट में दक्ष धुप्पड़ और वॉलीबॉल में वैदिक न्याती ‘हाइएस्ट वैल्यू प्लेयर’ के रूप में उभर कर आए।
संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महेश सेवा समिति के परिसर में हुए इस ऑक्शन के अवसर पर जेके फिजियो एंड रिहैब (फिजियोथैरेपी-मेडिकल जिम-रिहैब) के निदेशक पीयूष देवपुरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
खेल मंत्री राघव मूंदड़ा ने बताया कि क्रिकेट और वॉलीबॉल दोनों में आठ-आठ टीमों के लिए मेंटर्स ने खिलाड़ियों को ऑक्शन के जरिये चुना। क्रिकेट के लिए मेंटर डॉ. आनंद पोरवाल ने डॉ. पोरवाल डेंटल स्ट्राइकर्स के नाम से टीम का गठन किया। इसी तरह, मेंटर अंशुल राठी ने माहेश्वरी राइजिंग स्टार्स, मेंटर अर्पित कलानी ने एमबीए सितारे, मेंटर दर्शन जे. असावा ने असावा थंडर्स, मेंटर कुशल देवपुरा ने देवपुरा वॉरियर्स, मेंटर मनीष बाहेती ने बीआरबी पैंथर लीजियन, मेंटर प्रह्लाद मूंदड़ा ने व्हाइट लोटस इलेवन तथा मेंटर श्याम मोहता- मेंटर लक्षित मूंदड़ा ने एमएनएम स्ट्राइकर्स नाम से टीम बनाई।
महामंत्री अर्चित पलोड़ व कोषाध्यक्ष सुदर्शन लढ्ढा ने बताया कि वॉलीबॉल के लिए मेंटर चिराग झंवर ने चिराग टायर स्मैशर्स नाम से टीम बनाकर खिलाड़ियों को चुना। इसी तरह, मेंटर सी.ए. दिनेश कल्ल (कल्ल स्ट्राइकर्स), मेंटर लक्षित मूंदड़ा ने माइटी मूंदड़ाज, मेंटर मनीटूमनी ने एमटूएम लायंस, मेंटर मनीष बाहेती ने बीआरबी पैंथर लीजियन, मेंटर राजीव सेठिया ने सवेरा स्पार्टन्स, मेंटर डॉ. राजकुमार मंत्री ने काव्यांजलि स्मैशर्स तथा मेंटर सी.ए. शैलेश माहेश्वरी ने माहेश्वरी मैग्नम्स) नाम से टीम बनाकर खिलाड़ियों को चुना।
मीडिया प्रभारी राघव मण्डोरा ने बताया कि मुख्य अतिथि पीयूष देवपुरा ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती हैं।
समारोह के अंत में संगठन मंत्री हितेष मूंदड़ा ने सभी खिलाड़ियों, मेंटर्स और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!