उदयपुर में पुलिया पर बहे पानी में फंसी जीप, पुलिस और सिविल डिफेंस ने किया रेस्क्यू

उदयपुर। लगातार हो रही बारिश के बीच लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोमवार देर रात डबोक थाना क्षेत्र में दो युवक बहते पानी के बीच ओपन जीप लेकर पुलिया पर चढ़ गए। तेज बहाव में जीप बीच पुलिया पर बंद हो गई और दोनों युवक उसमें फंस गए। जानकारी मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि ओरडी-नांदवेल पुलिया पर तेज बहाव के कारण पहले ही रास्ता बंद किया गया था। सुरक्षा के लिए कांटे, झाड़ियां और पत्थर रखकर रास्ता रोका गया था। लेकिन कानोड़ के बीड़वा खेड़ा निवासी विक्रम सिंह पुत्र निर्भय सिंह और कान्हा सिंह पुत्र मनोहर सिंह जीप लेकर वहां पहुंचे और अवरोध हटाकर पुलिया पार करने लगे। पुलिया के बीच पहुंचते ही जीप बंद हो गई और दोनों फंस गए।

रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली। तुरंत डबोक पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। पानी के तेज बहाव के बीच दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई और जीप को बाहर निकाला गया।

रेस्क्यू टीम में विजय नकवाल, विपुल चौधरी, कपिल सालवी, सचिन कंडारा, दिनेश गमेती और वाहन चालक प्रकाश राठौड़ शामिल थे। पुलिस ने बताया कि लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की गई है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!