जेसीबी ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति हुई मौत बिछीवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

डूंगरपुर, 25 सितंबर। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र कनबा नवलश्याम मार्ग पर बुधवार देर शाम को बाइक सवार पति पत्नी को जेसीबी ने सामने से आकर टक्कर मार दी। जिससे हादसे में गंभीर रूप से घायल दपंति को 108 की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पति मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार छापी गांव निवासी लालशंकर पुत्र हाकर चंद नाई अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ गांव से नवलश्याम से गामड़ी अहाड़ा रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। रास्ते में नवलश्याम-कनबा सडक़ पर सामने से तेज गति से आ रही जेसीबी वाहन से सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के चलते दोनो पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बिछीवाड़ा 108 पायलट भंवर लाल और ईएमटी ललित बरंडा मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लालशंकर नाई को मृत घोषित कर दिया। जिसका गुरूवार पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द किया। वही पुलिस ने जेसीबी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बाइक का पेंचर निकलने गए तीन युवकों पर गिरी बिजली
डूंगरपुर, 25 सितंबर। अाकाशीय बिजली गिरने से तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। तीनाें युवकाें काे िजला अस्पताल में इलाज जारी है। जानकारी अनुसार काकरादरा निवासी सुनील पुत्र थावरचंद खराड़ी, पाटडी काकरादरा निवासी अनिल पुत्र रणछाेड़ काेटेड तथा बलवाड़ा निवासी शांतिलाल पुत्र हरिराम बरंडा तीनाें घर से बाइक का पेंचर िनकलवाने के लिए बाइक काे लेकर थाणा गांव जा रहे थे। रास्ते में बलवाड़ा में वीड़ा फला स्कूल के पास पहुंचे की तभी अाकाशीय बिजली गिरने से तीनाें युवक झुलस गए। अासपास के ग्रामीणाें ने तीनाें युवकाें काे निजी वाहन की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां तीनाें युवकाें इलाज जारी है।

देवेंद्र गर्ल्स स्कूल में सरस्वती मंदिर टूटा, प्रिंसिपल बोली – बंदरो के कूदने से हुआ
डूंगरपुर, 25 सितंबर। शहर के देवेंद्र गर्ल्स स्कूल में सरस्वती मंदिर टूट गया। हालाकि ये घटना 3 से 4 दिन दिन पुरानी बताई जा रही है। वही प्रिंसिपल ने बंदरो के कूदने से मंदिर टूटने की वजह बताई है। इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरूवार को घटना की जानकारी ली। वही टूटे मंदिर को फिर से बनाने का काम शुरू कर दिया है। शहर के घाटी मोहल्ले में स्थित देवेंद्र गर्ल्स स्कूल में सरस्वती मंदिर टूटने की घटना हुई। हालाकि इसमें माता सरस्वती की मूर्ति को किसी तरह के क्षतिग्रस्त नही होना बताया जा रहा है। लेकिन मंदिर के रूप में लगा मार्बल पूरी तरह से टूट गया है। ये घटना 4 दिन पहले की बताई जा रही है। वही घटना का पता हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को मिली तो वे आज गुरुवार को स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन से घटना की जानकारी ली। स्कूल प्रिंसिपल शिल्पा मीणा ने बताया की स्कूल में बंदरो के कूदने की वजह से मंदिर टूटा है। लेकिन मूर्ति को नुकसान नहीं हुआ है। मंदिर को फिर से नया बनने का काम भी शुरू कर दिया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!