उदयपुर, 19 जून। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केंद्र के तत्वावधान में बुधवार को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में स्थित मानव सेवा समिति की भोजनशाला में 200 से अधिक तिमारदारों को निःशुल्क भोजन कराया गया। केंद्र की अध्यक्षा डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि केंद्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों की कड़ी में जज्बा वीरा के तत्वावधान में श्रीमती सज्जन देवी कटारिया की स्मृति में बुधवार को मानव सेवा समिति द्वारा संचालित भोजनशाला में 200 से अधिक तिमारदारों को भोजन कराने में केंद्र की सचिव सुमन भंडारी, ललिता भंडारी, आशा कटारिया, मीना पोखरना, तृप्ति झा, युसूफ, रवि, रामचंद्र शर्मा, गोपाल गर्ग आदि ने भोजन वितरण में सहयोग दिया।
जज्बा वीरा ने 200 तिमारदारों को कराया निःशुल्क भोजन
