जतन संस्थान द्वारा नंद घर प्रोजेक्ट के तहत शहर में आयोजित ज़िला स्तरीय ‘सम्मान समारोह’ में 300 आंगनवाड़़ी कार्यकताओं को किया सम्मानित

उदयपुर। समाजसेवी संस्था जतन संस्थान की ओर से आज प्रतापगौरव केन्द्र में आयोजित एक समारोह में समर्पण और सेवा के भावपूर्ण उत्सव के तहत नंद घर सम्मान समारोह का आयोजन उदयपुर में किया गया, जिसमें ज़िले की उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। वेदांता के सीएसआर प्रोेजेक्ट के तहत संचालित इस कार्यक्रम में 300 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (दीदी), राज्य एवं ज़िला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण बाल देखभाल एवं शिक्षा में इन महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका का भव्य सम्मान किया गया।


समारोह में बाल पोषण, प्रारंभिक बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बेहतर बनाने में असाधारण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने वाली 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया,  किया है। इन परिवर्तनकर्ताओं को सम्मानित करके, नंद घर का उद्देश्य उत्कृष्टता को प्रेरित करना और मज़बूत सामुदायिक स्वामित्व के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जमीनी प्रयासों को और सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों और ज़िला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) निदेशक, राजस्थान वसुदेव मलावत ने कहा कि नंद घर के साथ साझेदारी हमें पूरे राजस्थान में आंगनवाड़ी नेटवर्क को सुदृढ़ करने में मदद कर रही है। उदयपुर में 334 नंद घर और राज्यभर में 5,000 से अधिक आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा और पोषण उपलब्ध करा रहे हैं, साथ ही महिलाओं को कौशल विकास और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान कर रहे हैं।
हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर हेेड अनुपम निधि ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमारंे देश में प्रारंभिक बाल देखभाल की रीढ़ हैं। आज हम उनके अटूट जज़्बे और अथक समर्पण का जश्न मना रहे हैं, जिससे हर बच्चे को स्वस्थ और शिक्षित जीवन की शुरुआत मिल सके। वेदांता का नेक प्रोजेक्ट नंद घर, उन्हें आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण और उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे वे स्थायी प्रभाव सृजित कर सकें।
जतन संस्थान के निदेशक डॉ कैलाश बृजवासी ने कहा कि विभागीय मार्गदर्शन, वेदांता टीम के सहयोग तथा पंचायतों के हितधारक के समन्वय से आज हम बदलाव के मुकाम पर पहुँच सके है।
उदयपुर में आयोजित यह नंद घर सम्मान समारोह न केवल उत्कृष्टता का उत्सव रहा, बल्कि ग्रामीण राजस्थान में पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सशक्तिकरण के परिणामों में सुधार के सामूहिक संकल्प का पुनःप्रत्यय भी रहा। समारोह को सम्मानित हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!