सलूम्बर : आमजन के हित के कार्यो को प्राथमिकता से करें पूर्ण- जसमीत सिंह संधू

विभागीय कार्यो की सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली दिये निर्देश
सलूंबर 25,जून/जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को विभागीय कार्यो की समीक्षा की ओैर अधिकारियों को कहा कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने व पूर्व में दिये गये निर्देशों की पालना रिपोर्ट साथ में लाते हुए कार्य की वस्तुस्थित से रुबरु करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाते हुए कार्यो को समय रहते पूरा करे। ये निर्देश मंगलवार को जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण की बैठक में दिये।
दैनिक जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को शीघ्र करें निस्तारण-बैठक में दैनिक जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों एवं संपर्क पोर्टल पर अपलोड प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए एवं निस्तारण करते समय निस्तारण की क्वालिटी पर ध्यान रखा जावें। उन्होंने सम्पर्क पार्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की ओर संबंघी अधिकारियों को कहा कि वे प्रकरणों के निस्तारण में कोई लापरवाही न बरतें उन्हें समय पर निस्तारण कर प्रार्थी को राहत दे।
बिजली संबंधी प्रकरणों का त्वरित करें समाधान-बैठक में आगामी मानसून को देखते हुए पंचायत व ब्लॉक स्तर पर खम्भों पर लटकतें व खुले तारों को व्यवस्थित करने, खराब ट्रांसफार्मर को बदलने आदि समस्याओं का निस्तारण संबंधित अभियंता लाईन मेन के माध्यम से प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं- बैठक में जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को सीकल सेल की जांच और एनिमिया की टेस्टिंग करने और पोर्टल पर डाटा एन्ट्री करने के निर्देश दिए।
 बैठक में मानसून से पूर्व सड़कों के गड्ढों को भरने, मानसून से पूर्व नालों की साफ सफाई, सड़क के दोनो तरफ कंटीली झाड़ियों की सफाई के निर्देश दिए।
मानसून में सघन पौधारोण-वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पौधों का पर्याप्त स्टॉक तैयार करने तथा आगामी मानसून से पूर्व विभागों द्वारा नरेगा के माध्यम से आवश्यकतानुसार गढ्ढे खुदवा लिए जाए तथा मानसून पर पौधारोपण किया जाए।
सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले: जिला कलक्टर
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में मंगलवार को वीसी के माध्यम से जिले की प्रत्येक पंचायत समिति के विकास अधिकारियों, प्रधान, सरपंच और जनप्रतिनिधियों को ‘पहल’ प–पहुचे, ह– हर, तक ल–लाभ के सफल क्रियान्वयन की विस्तार से चर्चा की और जनप्रतिनिधियो से भी वीसी के माध्यम से संवाद भी किया और अपील की सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों को चिन्हित कर शिविर में अधिक से अधिक लाभान्वित करे।
 जिला कलेक्टर ने कहा की पात्र व्यक्तियों को  योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करने के उद्देश्य से योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरे जिले में पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया हे इन पात्र परिवारों को पहल योजना शिविर के माध्यम से जोड़ा जाएगा एवं आयोजित शिविरों को गम्भीरता से लेते हुए सभी पात्र व्यक्तियों को संवेदनशीलता दिखाते हुए शिविरों में लाभांवित करवाने के निर्देश प्रदान किए है।
शिविर में इन योजनाओं का लाभ मिलेगा-पहल योजना का मुख्य उद्देश्य हर तक पहुंचे लाभ है शिविरो के माध्यम से जन आधार, आधार कार्ड नामांकन, उज्ज्वला योजना, छात्रवृत्तिया, पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान, दिव्यांग, बिजली कनेक्शन, कृषक लोन, पीएम विश्वकर्मा, ई श्रम,60 वर्ष से अधिक रोडवेज पास, केसीसी, कृषि यंत्र, फार्म पॉड, नामांतरण, केटल शेड, बैंक खाता इत्यादि कार्यों को पहल योजना के माध्यम से पूर्ण किया जाएगा और प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आसानी से पहुंचेगी।
यह रहे उपस्थित-बैठक में आयुक्त गणपत लाल खटीक,एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, एसीईओ दयाचंद यादव, हेमन्त पंडिया एक्सईएन डबल्यूआरडी, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक, डीओआईटी जीवन राम मीणा, पीआरओ पुष्पक मीणा,पशु पालन विभाग डॉ हरिकेश मीणा, लेबर विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी एवं वीसी के माध्यम से समस्त पंचायतों के विकास अधिकारी, प्रधान,सरपंच एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!