जैन सोश्यल गुप ग्लोबल का शपथग्रहण समारोह 8 को

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप ग्लोबल का शपथग्रहण समारोह 8 जून को बड़ी रोड़ स्थित रस्म रिसोर्ट में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल होंगे। इस सन्दर्भ में आज ग्रुप के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिल समारोह के लिये आंमत्रित किया। समारोह प्रातः साढ़े दस बजे प्रारम्भ होगा।
संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार शाह ने बताया कि समारोह में शपथप्रदाता जेएसजी मेवाड़ रिज़न के चेयरमैन अरूण माण्डोत एवं समारोह अध्यक्ष शहर विधायक ताराचंद जैन होंगे। विशिष्ठ अतिथि जेएसजीआईएफ के उपाध्यक्ष आर.सी.मेहता, निवर्तमान चेयरमैन एवं अन्तर्राष्ट्रीय डायरेक्टर अनिल नाहर,सम्मानित अतिथि पूर्व चेयरमैन ओ.पी.चपलोत,मोहन बोहरा,चेयरमैन इलेक्ट पारस ढेलावत,वाइस चेयरमेन जितेन्द्र हरकावत,महेश पोरवाल, हिमांशु मेहता,सचिव आशुतोष सिसोदिया,सह सचिव पूरणमल मेहता,महावीर नावेदिया,श्यामलाल सिसोदिया,अर्जुन खोखावत,शुभम गांधी,मंजू गांग,सुनील गांग मौजूद रहेंगे।
शाह ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी में परम संरक्षक के रूप में पूर्व आईएएस सुमतिलाल बोहरा,जतिन गांधी,संस्थापक अध्यक्ष अशोक शाह,उपाध्यक्ष प्रवीण कोठारी,महावीर सिंघवी,सचिव राजकुमार भोरावत,सह सचिव योगेश अखावत,कोषाध्यक्ष मदन देवड़ा,जमनालाल हपावत,सुरेश जैन,केशुलाल जावरिया,विनोद फान्दोत,डॉ. अल्पेश,ऋषभ मुंगेड़िया,अभय शाह,कार्यकारिणी सदस्य के रूप में राजेन्द्र कोठारी,सुशील गांधी,मनीष वेड़ा,हेमन्त शाह,सोहन कलावत,राजराजेश्वर जैन,नरेन्द्र कुमार जैन व मनीष सोनी का मनोनयन किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!