सरदार पटेल के प्रयासों से ही एकीकृत भारत का स्वरूप साकार : फत्तावत

– पटेल सर्किल पर प्रतिमा के समक्ष किया पुष्पांजलि कार्यक्रम
उदयपुर 31 अक्टूबर। सामाजिक संगठन भारतीय जैन संघटना उदयपुर द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता और एकता के सूत्रधार और शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर पटेल सर्किल स्थित प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में आयोजित किया गया। राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भारत रत्न और स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वे जन्मदिवस के अवसर पर संपूर्ण भारत में जोर शोर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरदार पटेल के सक्रिय और अथक प्रयासों से ही एकीकृत भारत का वर्तमान स्वरूप हम सबके सामने है। देशी रियासतों को एकीकृत करने का दुष्कर कार्य सरदार पटेल के अतुलनीय प्रयासों से ही संभव हो पाया था।
भारतीय जैन संघटना उदयपुर अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पटेल सर्किल पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शों, संस्कारों और योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर बीजेएस प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चोरडिय़ा, उदयपुर बीजेएस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र गजावत, महामंत्री जितेंद्र सिसोदिया, उपाध्यक्ष दीपक बोल्या, यूथ विंग अध्यक्ष जय चौधरी, जोन इंचार्ज चेतन जैन, पवन बोहरा, अरुण कोठारी, पवित्र चौधरी,वीरेंद्र सिंघवी, बलवंत रांका, विनोद मांडोत राजेंद्र हिंगड, राजकुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!