19 दिन बाद उदयपुर में हुई बारिश

उदयपुर। :लेकसिटी में 19 दिन बाद बारिश हुई। 15 मिनट के लिए हुई ताबड़तोड़ बारिश ने समूचे शहर को भिगो दिया। मौसम में ठंडक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पिछले दिनों से उदयपुर के लोग बढ़ी उमस व गर्मी से बेहद परेशान थे और ऐसे में बारिश होने से उन्हें राहत मिली। हालांकि बारिश महज कुछ मिनटों के लिए हुई। किन्तु पंद्रह मिनट तेज बारिश ने शहर के मौसम में ठंडक घोल दी थी। शाम तक शहर में मौसम सुकून भरा हो गया। आसमान में बादल छाए रहने से भी राहत मिली।
शहर के अधिकांश हिस्से में दोपहर लगभग पौने दो बजे अचानक तेज बारिश हुई। हालांकि तीन बजे बाद ही यह थम गई थी। हालांकि तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया था। दोपहर तीन बजे बाद से शहर में बादल छाए हुए रहे और इसके बाद भी अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इससे पहले 20 अगस्त की रात को तेज बारिश हुई थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!