भक्ति की हैं रात दादा आज थाने आणों हैं…पर झुम उठे श्रावक  

नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव भक्ति संध्या और महाआरती का आयोजन
– सकल ओसवाल छोटे साजन समाज का प्रतिभा सम्मान एवं स्वामीवात्सल्य आज
– विभिन्न महिला संगठनों द्वारा मेहंदी व चौबीसी का हुआ आयोजन  

उदयपुर, 1 जून। ओसवाल सभा के स्थापना दिवस (स्थापना 3 जून 1954) के आयोजन के तहत ओसवाल सभा विकास मंच के तत्वाधान में भव्य श्री नाकोड़ा पाश्र्वनाथ भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी एवं महामंत्री अशोक दशरडा ने बताया कि भैरव भक्ति में पंकज भण्डारी एंड पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति  दी गई। जिसमें की भजन ओ भेरूजी थारो भक्त बनूमैं…., भक्ति की हैं रात दादा आज थाने आणों हैं…. हम दर पर भेरू जी के चलें…. दीवाना तेरा आया दादा तेरी नगरीमें…. इत्यादि भजनों पर भक्त झूम उठे और उसके बाद श्री नाकोड़ा भैरव की महाआरती का आयोजन समाज के ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक परकिया गया। जिसमें की तेज सिंह भण्डारी, पंकज हडपावत, दिलीप नलवाया, आशीष जैन, अजय नलवाया, नितिन नागोरी, महेश नलवाया, अजय धींग, नरेन्द्र भाणावत, अंकित मेहता एवं खूबीलाल कोठारी आदि विशेष योगदान रहा। संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि रविवार 2 जून को दोपहर 2 बजे से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में सहकारिता और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री एवं बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक होंगे।  समारोह की अध्यक्षता ओसवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष लहरसिंह नलवाया करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि मनीष गलूंडिया, नानालाल वया एवं निर्मल पोखरना होंगे। अभिनन्दन समारोह में ओसवाल छोटे साजन समाज के 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठजन, वर्षीतप एवं उससे ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वीयों, मेधावी छात्र, पार्षद, विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का एवं वर्तमान कार्यपरिषद के सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज का भव्य स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा।  उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य कुलदीप मेहता, सुधीर मेहता, हेमन्त मेहता, ललित कच्छारा, राजकुमार मेहता, मनोज हडपावत, गौतम प्रकाश गाँधी, दिनेश भण्डारी के साथ विभिन्न महिला मंच, बहु मंडल एवं महिला प्रकोष्ट द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला जा रहा हैं। मंच के अध्यक्ष रविप्रकाश देरासरिया ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सक्रीय सहभागिता के साथ भाग लेने का अनुरोध किया। उपरोक्त आयोजन समाज के ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक पर रखा गया हैं एवं कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था ओसवाल भवन के साथ ही पंचायती नोहरे में रखी गयी हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!