प्रतापगढ़, 23 सितंबर। वरिष्ठ चिकित्सक राजकुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय उच्च जांच कमेटी द्वारा प्राप्त विस्तृत जांच रिपोर्ट के अनुसार, रोगी योगेश जायसवाल (तहसीलदार, तहसील पीपलखूंट) को दिनांक 22.09.2025 को सुबह सीने और पेट में दर्द, घबराहट, सांस की तकलीफ और अर्धमूर्धित अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट निजी वाहन से लाया गया।
कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें तुरंत आपातकालीन कक्ष में भर्ती किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट में चिकित्सक श्री नितेश डिण्डोर चिकित्सालय परिसर में स्थित स्टाफ क्वाटर में मौजूद थे। उनके परामर्श पर श्री नरेश निनामा (SNO), मरीज को तत्काल ड्यूटी पर नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर श्री कुलदीप निनामा द्वारा अटेंड किया गया। उनके अनुसार मरीज अर्धचेतन अवस्था में था। प्रारंभिक जांच में वायटल्स असमान्य दर्ज किए गए। स्थिति गंभीर पाकर ऑक्सीजन मास्क, आईवी फ्लूड और आवश्यक इंजेक्शन तुरंत लगाए।
रिपोर्ट के अनुसार मल्टी पैरामीटर मॉनीटर पर वायटल्स पुनः जांचे गए, किंतु सुधार नहीं हुआ। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नर्सिंग स्टाफ ने 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। रोगी को ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रैफर किया गया। जिला चिकित्सालय में उनकी मृत्यु की पुष्टि हुई और पोस्टमार्टम कर एफएसएल जांच हेतु सैंपल भेजा गया है, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। निरीक्षण में यह पाया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, मल्टी पैरामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और CPR उपकरण पूरी तरह उपलब्ध थे।
रिपोर्ट के अनुसार रोगी गंभीर अवस्था में अस्पताल लाए गए थे और उन्हें तत्परता से प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। उनकी गंभीर स्थिति के कारण उच्च चिकित्सा संस्थान में रैफर करना आवश्यक था। मरीज की तात्कालिक स्थिति को देखते हुए माकूल उपचार किया गया था।