सुखाड़िया समाधि पर होगा योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास
उदयपुर, 15 जून। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन उदयपुर, आयुर्वेद विभाग राजस्थान, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, पतंजलि योग समिति उदयपुर, एवं अन्य सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 16 जून, रविवार से योग सप्ताह का आगाज होगा। इसके तहत सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक सुखाडिया समाधि आईनॉक्स मॉल के पास में योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास सन कोलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ शुभा सुराणा द्वारा करवाया जाएगा। इस पूर्वाभ्यास में आम जन व योग प्रेमी भाग ले सकते हैं।
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट ने बताया कि रविवार से 20 जून तक में सुबह 6.30 बजे से 8 बजे तक निरंतर प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में सोमवार से 20 जून तक योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास उदयपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर करवाया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम 21 जून को गांधी ग्राउंड भंडारी दर्शक मंडप में करवाया जाएगा। उदयपुर जिले में कार्यरत प्रशिक्षित योगाचार्याे द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन योग के प्रोटोकोल का पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं योग समन्वयक डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस वर्ष का थीम “स्वयं एवं समाज के लिए योग” पर आधारित है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति इस प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास के साथ मुख्य कार्यक्रम में आकर अपनी अहम भागीदारी निभाने की अपील की है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसः योग सप्ताह आज से
