अंतराष्ट्रीय कायाकिंग केनोईग खेल पदक विजेता और अंतराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन के एक्सपर्ट कनाडा देश के जैक महमुदी का उदयपुर में हुआ भव्य स्वागत

अंतराष्ट्रीय कैनो फेडरेशन के विशेषज्ञ कनाडा देश के जैक महमूदी ने दिये उदयपुर के कायाकिंग एवं कैनोईंग खिलाडीयों कों महत्वपुर्ण तकनिकी सुझाव और जैक महमुदी ने पुनः उदयपुर आने का किया वादा
उदयपुर। राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ कें उपाध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन के एक्सपर्ट कनाडा देश जैक महमूदी ने दिनांक 26 और 27 दिसंबर को राजस्थान के कायाकिंग एवँ कैनोइंग संघ के उदयपुर फतेहसागर स्थित रिजनल प्रशिक्षण केंद का दौरा किया तथा वहाँ पर कायाकिंग कैनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान से प्रशिक्षण ले रहे बच्चो की इस खेल से सम्बंधित तकनीक का गहनता से निरीक्षण किया और इस खेल से सम्बंधित महत्वपूर्ण तकनीक बच्चो को सिखाई तथा यहाँ के बच्चो से इस खेल से संबंधित समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया।
सर जैक महमूदी ने जब फतेहसागर स्थित इस खेल के प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा किया तो वहा राजस्थान कायकिंग संघ द्वारा उनके भव्य स्वागत किया गया और जैक महमूदी ने जैसे ही फतेहसागर झील को देखा वो अभिभुत और खुशी से गदगद हो गये उन्होने कहा कि पुरी दुनिया देखी परन्तु ऐसा नजारा कही नही देखा साथ ही उन्होने बताया कि वह आश्चर्यचकित है कि फतेहसागर झील का जो भौगोलिक दृश्य है ऐसा दृश्य कायाकिंग एवं कैनोईंग खेल कि राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु पूरे विश्व मे कही नही मिल सकता यह झील विभिन्न इवेंट जैसे केनो स्प्रिन्ट, सलालोम, कायाकिंग, स्टैंडप पेडलिंग, ड्रैगन बोट आदि इवेंट्स के लिए उपर्युक्त प्लेटफॉर्म! वह पर्यटको को देख कर यहाँ के प्रशासन को वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर की अकादमी भी खोलनी चाइये! जेक महमूदी के अनुसार जब उन्होंने केनेड़ा देश मे कायकिंग कैनोइंग खेल के ओलिम्पिक खिलाड़ी तैयार किये तब भी उनके पास भी ऐसा प्लेटफॉर्म नही था! उन्होंने कहा कि यहाँ की सरकार और स्थानीय प्रशासन को यहाँ पर कायाकिंग कैनोइंग जल क्रीड़ा सम्बन्धी खेलो को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन श्रीं दिलीप सिंह चौहान और कैनोस्प्रिंट चेयरमेन पियूष कच्छावाहा ने कायाकिंग कैनोइंग केंद्र के खिलाड़ियों की उपलब्धियो का संक्षिप्त विवरण जैक महमूदी को दिया जैक महमुदी को जब ज्ञात हुआ कि इस सेन्टर से अभी तक 6 खिलाडी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा करीब 80 से ज्यादा राष्ट्रीय मेडल यहां के खिलाड़ि जीत चुके हैं! ये सुन कर जैक महमूदी ने कहा जब इतने कम संसाधनों में यहां के बच्चे इतनी बढी उपलब्धियॉ प्राप्त कर सकते है तो उन्हे पुर्ण विश्वास है कि यदि यहां का प्रशासन व सरकार कायकिंग कैनोइंग संघ के साथ मिल कर कुछ मदद इस सेन्टर पर करें तो निश्चित ही निकट भविष्य में यहां के बच्चें सम्पूर्ण विश्व में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के साथ ही राजस्थान एवं उदयपुर का परचम लहराऐंगे।
जैक के इन विचारों को गम्भीरता से लेते हुये राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने कहां कि जैक की इस बात को हम सरकार तक पहुचायेंगे जिससे इस सेन्टर का कायाकल्प हो सकें और यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें खिलाडीयों को आधुनिक एवं नवीन खेल उपकरण मिल सकें साथ ही साथ राजस्थान को भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता इस विश्व विख्यात फतेहसागर झील पर करवानें का अवसर मिले तथा उदयपुर के इस कायाकिंग प्रशिक्षण केन्द्र को अंर्तराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केन्द्र बनाने हेतु हर संभव प्रयास राजस्थान की सरकार तथा यहां के प्रशासन की मदद से करेंगे संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, सचिव महेश पिम्पलकर ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा इस खेल को आगे बढानें हेतु चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ही उक्त बातों का समर्थन किया।
संघ के चन्द्रगुप्त सिंह चौहान एवं पियुष कच्छावा ने यु. आई. टी. उदयपुर की तारिफ की तथा वहां के अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया जिन्होनें यहां के खिलाडियों के लिए समय समय पर कई सुविधाए उपलब्ध करवाई।
संघ के दिलीप सिंह चौहान ने उदयपुर के प्रतिभावान खिलाडी हर्षवर्धन सिंह शक्तावत कें सिनियर में स्वर्ण पदक जितनें पर बधाई दी तथा कहा कि आने वाले समय में उदयपुर के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडी तैयार होने की एक नई शुरूआत है और खिलाडीयों एवं प्रशिक्षक को निकट भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम लाने के लिए बहुत मेहनत करनें के लिए प्रोत्साहित किया।
सर जैक महमूदी का मुख्य मकसद भारत आने का यह था कि दिनांक 16 से 22 दिसंबर 2023 के दौरान अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन एवँ भारतीय कायाकिंग एवँ कैनोइंग द्वारा देश भर के कुल 30 कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षकों के लिए एक एडवांस कोर्से का कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कनाडा के कोच सर जैक महमूदी ने भारत और श्रीलंका से आये कुल 30 प्रशिक्षकों को सारी आधुनिक तकनीक सिखाई उन्होंने शेक्षणिक के अतिरिक्त पानी मे प्रेक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जिसमे राजस्थान कायाकिंग एवँ कैनोइंग संघ के एकमात्र प्रशिक्षक श्री निश्चय सिंह चौहान ने भी भाग लिया तथा इस खेल की बारीकियों का गहनता से उक्त कैम्प में अध्ययन किया और अपने सुझाव भी दिए।
इनके अतिरिक्त राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर. के धाभाई, राजस्थान ड्रैगन बोट चेयरमेन अजय अग्रवा, प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान,चैयरमेन तुषार मेहता,तकनिकी सलाहकार दीपक गुप्ता, डॉ भुपेन्द्र सिंह चौहान के साथ साथ यहाँ के सभी खिलाड़ि एवँ उनके अभिभावकों ने अंतरराष्ट्रीय केनो फेडरेशन के कोच कनाडा के सर जैक महमूदी का स्वागत व अभिनंदन किया
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!