डाइट में छात्रों के बौद्धिक और शारीरिक विकास पर हुई चर्चा

उदयपुर.  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर के डीआरयू प्रभाग के तत्वावधान में आज सी लर्निंग के प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
समापन कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में  डाइट प्रधानाचार्य शीला काहाल्या ने कार्यक्रम के महत्व को आज की जरूरत बताया कि किस प्रकार यह बच्चों के मनोभावों को नियंत्रित करने के काम में आएगा, जिससे वह अपने बौद्धिक और शारीरिक विकास को संतुलित रूप में बढ़ते हुए देखेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में सपना तलरेजा ने ग्राउंडिंग, रिसोर्सिजिंग के साथ-साथ भावनाओं के चक्र पर बातचीत की और बताया की मन में उठने वाली कोई भी भावनाएं अच्छी एवं बुरी नहीं होकर सिर्फ भावनाएं होती हैं। हमें इनका नियंत्रण और प्रबंधन करना आना चाहिए।
संदर्भ व्यक्ति खुशवेंद्र सिंह ने ग्राउंडिग और ध्यान के सत्र के माध्यम से मन में उठने वाली संवेदनाओं को जांचने का अभ्यास कराया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने भी इसके महत्व पर कहा कि हम व्यर्थ ही अपनी सोच से अपने मन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डालते हैं, इसे हमें बचाना चाहिए। कार्यक्रम की महत्वता पर संभागी शिवानी देसाई ,मनोज कुमार, हिम्मत सिंह, खुशी राठौर वंदना शर्मा,ममता जैन, संदीप पालीवाल आदि ने भी अपने विचार रखे और सभी ने इन्हे अपने स्कूल के बच्चों के साथ इस प्रकार की अभ्यास करने की बात कही।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!