जिला कलक्टर ने किया खेलगांव का निरीक्षण
मुख्ममंत्री बजट घोषणाओं की जानी प्रगति
उदयपुर, 22 अगस्त। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार दोपहर चित्रकुट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत निर्माणाधीन परिसरों सहित युडीए की ओर से खेलगांव में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का सघन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान युडीए आयुक्त राहुल जैन, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल सहित युडीए व आरएसआरडीसी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर श्री मेहता शुक्रवार करीब डेढ़ बजे खेलगांव पहुंचे। सर्व प्रथम उन्होंने ओपन और नवनिर्मित इनडोर जिम का अवलोकन किया। जिम में लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं की सराहना करते हुए उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का भी अवलोकन किया। साथ ही युडीए की ओर से बनाए जा रहे पैवेलियन का निरीक्षण किया। आयुक्त श्री जैन ने अवगत कराया कि पैवेलियन का निर्माण जनवरी 2026 तक पूर्ण होगा। इसके बाद यहां बड़े टुर्नामेंट आयोजित कराए जा सकेंगे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की अलग-अलग खेलों को लेकर समय-समय पर प्रतियोगिताएं कराने का सुझाव दिया, ताकि खेलगांव में व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जा सकें।
श्री मेहता ने 10 मीटर शुटिंग रेंज का अवलोकन करते हुए उसमें अपेक्षित सुधार कार्य के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वहां लगी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजों की तस्वीरों का अवलोकन करते हुए उनके बारे में जानकारी भी ली। श्री मेहता ने प्रस्तावित 25 मीटर और 50 मीटर शुटिंग रेंज का निर्माण भी पृथक-पृथक कराने के निर्देश दिए।
एथलेटिक स्टेडियम में चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश : जिला कलक्टर ने एथलेटिक स्टेडियम का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां खिलाड़ियों खास कर महिला खिलाड़ियों की सुविधा के मद्देनजर चेंजिंग रूम, सुविधा घर आदि बनवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हॉकी स्टेडियम का भी अवलोकन किया।
निर्माणाधीन लेक्रोज ग्राउण्ड का अवलोकन : जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत निर्माणाधीन लेक्रोज ग्राउण्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाने तथा गुणवत्ता और मापदण्डों का पूर्ण ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित स्केटिंग ट्रेक को लेक्रोज ग्राउण्ड की पेराफेरी में निर्मित कराने का भी सुझाव दिया।
इनडोर स्टेडियम का बकाया काम जल्द पूर्ण कराने के निर्देश : जिला कलक्टर ने खेलगांव परिसर में निर्माणाधीन मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों के लिए समर्पित इतना बड़ा हॉल संभवतया जयपुर के अलावा सिर्फ उदयपुर में ही होगा। उन्होंने आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक लालचंद वर्मा को हॉल का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
खेल वार आय व खर्च का ब्यौरा रखें : जिला कलक्टर ने खेलगांव में स्थित विभिन्न खेल स्टेडियम से हो रही आय और उनके रखरखाव पर हो रहे खर्च की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक खेल स्टेडियम का अलग-अलग ब्यौरा तैयार करने के निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए।
जल संरक्षण संरचना बनाने के निर्देश : जिला कलक्टर ने संपूर्ण खेलगांव परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि परिसर में एक पुराना एनिकट बना हुआ है। इसके अलावा तीन जगहों पर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने होना बताया। जिला कलक्टर ने कहा कि इतने बड़े कैम्प्स में प्राकृतिक जल संरचना भी होनी चाहिए। उन्होंने युडीए के अधिकारियों को इसके लिए जगह चिन्हित कर तालाबनुमा जल संरचना बनाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान युडीए के मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, अधिशासी अभियंता नीरज माथुर, राजीव गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।