इनरव्हील दीवास ने अजमेर में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में लहराया परचम

उदयपुर। अजमेर में आयोजित इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की कॉन्फ्रेंस में इनरव्हील दिवास ने तीन पुयस्कार प्राप्त कर वहंा अपना परचम लहराया। इसमें क्लब की अध्यक्ष नयना जैन, उपाध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल और सचिव आशा श्रीमाली ने क्लब का प्रतिनिधित्व किया। नयना जैन को 2024-25 में अधिकतम संख्या में नए सदस्यों को जोड़ने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, क्लब की सचिव आशा श्रीमाली को रुमाल बनाने की प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार मिला।
प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान, हमने अन्य क्लबों के साथ जुड़ने और उनसे सीखने का अवसर प्राप्त किया। हमें उम्मीद है कि भविष्य में हम और भी ऐसे आयोजनों में भाग लेंगे और अपनी टीम की क्षमताओं को और भी बढ़ाएंगे। फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि हमें अपनी टीम की उपलब्धियों पर गर्व है और हम भविष्य में और भी ऐसे प्रयासों के लिए प्रयास करते रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!