उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास ने समाजसेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अपना घर आश्रम में खाद्य सामग्री एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि दीवास की सदस्याओं ने आश्रम के प्रभुजनों के साथ समय व्यतीत किया और उन्हें परिवार जैसा स्नेह प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभुजनों के साथ भजनदृसंगीत एवं मनोरंजन से हुई, जिसने वहाँ उपस्थित सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। प्रभुजनों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही क्लब सदस्याओं ने उन्हें सूखा नाश्ते के पैकेट टोस्ट, नमकीन, मठरी आदि वितरित किए। आश्रम से घर वापसी के समय के लिए प्रभुजनों को कुर्तादृपायजामा भी भेंट किए गए।
इस सेवा कार्य में क्लब की सचिव शशि मेहता, स्नेहा सिसोदिया, जयश्री जैन, ललिता बापना, विनीता पामेचा, प्रीति श्रीमाली, पायल जैन सहित कई सदस्याओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। क्लब सदस्याओं ने संदेश दिया कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति संवेदनशील होना ही सच्ची सेवा है और ऐसे कार्य निरंतर प्रेरणा देते हैं।
इनरव्हील दीवास ने ‘अपना घर आश्रम’ में बाँटी खुशियाँ
