इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास ने किया वृक्षारोपण

उदयपुर। शहर के इनरव्हील क्लब उदयपुर दीवास द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम कोट चौराहा स्थित निदेशालय खान एवं भूविज्ञान विभाग परिसर में आयोजित किया गया।
क्लब की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधों का विभागीय प्रांगण में रोपण किया। इस पहल का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना, पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और समाज में प्रकृति के प्रति जागरूकता फैलाना था।
क्लब की पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में खान एवं भूविज्ञान निदेशालय के निदेशक महोदय दीपक तंवर तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और इनर व्हील क्लब उदयपुर दीवाज की इस पर्यावरणीय पहल की सराहना की। विभाग के समन्वय समिति के अध्यक्ष ललित पानेरी तथा इसी विभाग से सेवानिवृत्त मंजू गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
क्लब द्वारा सभी सम्मानित अधिकारियों का स्वागत पारंपरिक उपरणा पहनाकर किया गया।  अधिकारियों ने भी क्लब की महिलाओं का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब से आशा श्रीमाली, शशि मेहता, जयश्री जैन, स्नेहा सिसोदिया, मीना बोकङिया , बेला व्यास, ललिता बापना, गीता मेनारिया, कविता धाकड, नीलम खण्डेलवाल, वंदना जैन, बसंत राव, प्रीति चित्तौङा, सीमा जसुजा, लीना पटेल, हेमलता साहू, लता खिंची , प्रीति श्रीमाली , प्राची समर आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!