उदयपुर। हिरणमगरी अग्रवाल समाज समिति पहली बार एक नई पहल कर रही है। हर अग्रजन के घर में महाराज अग्रसेनजी बिराजे इस भाव से अपने सदस्यों को घर-घर जाकर अग्रसेनजी की तस्वीर पहुंचाई जा रही है।
समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि तस्वीर का प्रथम पूजन बोहरा गणेश जी के मंदिर में कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल, कमेटी सदस्य शिवप्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सचिव उमेश अग्रवाल व विपिन गोयल आदि समाजजनों की उपस्तिथि में हुआ। कमेटी द्वारा घर-घर जाकर अग्रसेनजी की तस्वीर वितरण का कार्य चालू कर दिया गया है।
हिरणमगरी अग्रवाल समाज की पहल, समाज के हर घर पहुंचेगी अग्रसेनजी की तस्वीर
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                