उदयपुर, 3 फरवरी। राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक सविना खेडा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोल की पाटी में आयोजित वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को डिजीटल बैंकिंग की जानकारी दी गई। इसके साथ ही मोबाइल फोन पर आने वाले अनजान कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देने के साथ ही विद्यार्थियों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में बताया। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, दस्तकारी ऋण, हाउस ऋण, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना आदि की भी जानकारी दी गई। शिविर में बैंक शाखा प्रबन्धक कृष्णमुरारी मीणा, भंवर गुर्जर, राजकुमार वर्डिया, अतीक अहमद आदि मौजूद रहे। अंत में प्रधानाध्यापक जगदीश चौबिसा ने आभार जताया।
सुकन्या खाते खोलने के लिए 6 को आयड़ में शिविर
उदयपुर, 3 फरवरी। डाक विभाग के उदयपुर मण्डल द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 6 से 10 फरवरी तक “प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका” स्कीम के तहत सुकन्या खाते खोलने हेतु शहर मे विभिन्न जगह कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 6 फरवरी को यूनिवर्सिटी रोड आयड, कालका माता रोड पर शिविर आयोजित होगा। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओ का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित बनाना है।
