उदयपुर, 3 फरवरी। उदयपुर में सूचना केंद्र लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से तैयार किये गये सुजस एप के बारे में जानकारी दी गयी।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने सूजस एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अवगत कराया कि इस एप पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व फ्लेगशिप कार्यक्रमों की अपडेट जानकारी मिलेगी और यह एप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए काफी उपयोगी रहेगा। डॉ. शर्मा ने अनुप्रति योजना सहित राज्य सरकार की 32 फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया और इससे लाभांवित होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर ओजांक एकेडमी की प्रमुख कुसुम चंद्रायन ने भी वाचनालय में अध्ययनरत पाठकों को आईएएस व आरएएस परीक्षा के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उन्होंने पाठकों के हित में रविवार को एकेडमी के वाचनालय मय वाईफाई सुविधा का लाभ निःशुल्क उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम दौरान युवा ब्लॉगर मनीष कोठारी व सुनील व्यास ने सुजस एप को डाउनलोड करने और सुजस बुलेटिन, पोडोकास्ट इत्यादि की विषयवस्तु व उपयोग की जानकारी दी।
सूचना केन्द्र वाचनालय के पाठकों को दी सूजस एप की जानकारी
