वरड़ा स्कूल में केलेण्डर वितरण के साथ सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

स्कूलों में केलेण्डर वितरण जारी
उदयपुर, 8 फरवरी। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित केलेण्डर प्रदेश के सभी स्कूलों में वितरित किये जा रहे है। स्कूली विद्यार्थियों में भी इन केलेण्डर्स को लेकर खासा उत्साह है। जिला मुख्यालय के समीप बड़गांव ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वरड़ा में बच्चों को यह केलेण्डर्स वितरित किये गये और इसमें दी गई विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों ने केलेण्डर के साथ उत्साहपूर्वक फोटो भी खिचवाया। सृजनधर्मी शिक्षक हेमन्त जोशी ने सरकार की ओर से प्राप्त इन केलेण्डर्स के महत्व व उपयोग के बारे में जानकारी दी और विद्यार्थियों को इसमें दी गई योजनाओं के बारे में अपनी अभिभावकों व अन्य लोगों को भी अवगत कराने के लिए प्रेरित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!