विधायक कोठारी ने गत दिन सीएम को लिखा था पत्र
भीलवाड़ा 31 अक्टूबर । विधायक अशोक कोठारी ने गत दिवस राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को  स्थानीय निकाय चुनाव में 2 से अधिक संतानों की पात्रता को लेकर पुनर्विचार को लेकर पत्र लिखा था ,जिस पर सरकार गहनता से विचार कर रही है ऐसे संकेत नगरीय विकास मंत्री की ओर से मिले हैं।
विधायक कोठारी ने मुख्यमंत्री को दो से अधिक संतान होने पर स्थानीय निकाय (नगरपालिका, नगर परिषद, नगर निगम, पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद) चुनावों में अपात्रता के मौजूदा कानून पर तत्काल पुनर्विचार करने की मांग की।
उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 24(17) और पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 38(2) में यह प्रावधान है कि 27 नवंबर 1995 के बाद संतानों की संख्या में वृद्धि होने पर यदि किसी व्यक्ति की दो से अधिक जीवित संतानें हैं, तो वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना जाएगा।
कोठारी ने योग्यता, अनुभव और सामाजिक संतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए इस प्रावधान के नकारात्मक प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा कि इस नियम के कारण अनेक योग्य, अनुभवी और लोकप्रिय व्यक्ति चुनाव लड़ने से वंचित  रह जाते है।
यह प्रावधान विभिन्न वर्गों के बीच आबादी के सामाजिक संतुलन को बिगाड़ रहा है, जो भविष्य में प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा और व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
सरकार इन प्रावधानों पर गंभीरतापूर्वक पुनः विचार करे ताकि अनुभवी व्यक्तियों को आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लेने का अवसर मिल सके।
विधायक कोठारी ने पत्र में जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य को बनाए रखते हुए चुनाव में अपात्रता की बाध्यता को हटाने और इसके स्थान पर वैकल्पिक एवं प्रभावी उपाय लागू करने का सुझाव दिया जिसमें दो से अधिक संतान वाले परिवारों की आर्थिक सहायता नियंत्रित की जानी चाहिए एवं ऐसे परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को नियंत्रित किया जाना चाहिए।
जिन परिवारों में दो से अधिक जीवित पत्नियाँ हैं, उन्हें भी जनकल्याणकारी योजनाओं से नियंत्रित किया जाना चाहिए।
इस संबंध में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सरकार द्वारा इस विषय पर गहनता से विचार करने के संकेत दिए है।

 
     
                                 
                                 
                                 
                                 
                                