हरित कल के लिए आज का खनन थीम के साथ मनाया भारतीय खनन दिवस

संगोष्ठी एवं प्रतियोगिताएं आयोजित
उदयपुर, 1 नवम्बर। माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया चेप्टर राजस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय खनन दिवस इस वर्ष की थीम हरित कल के लिए आज का खनन (माईनिंग टुडे फॉरए ग्रीनर टुमारो) के साथ जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, श्रीपति नगर, डबोक, उदयपुर की माईन्स पर मनाया गया। इसमें खनन उधोग से संबधित वर्तमान परिदृष्य, तकनीकी उन्नति, पर्यावरण सरंक्षण के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं माईन्स में फ्लोटिंग सोलर प्लान्ट व सीमेन्ट प्लान्ट की विजिट की गई।

कार्यक्रम में लगभग 160 खनि अभियंताओं तथा भूवैज्ञानिकों ने भाग लिया। विजिट के दौरान जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर की दरोली लाईम स्टोन माईन्स की आधुनिक तकनीकि एवं पर्यावरण सरंक्षण के विविध कार्यो की जानकाऱी दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डी पी गौड ने की। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार कोठारी ने सभी अभियन्ताओें को शपथ दिलाई। माइन्स के उपाध्यक्ष के पी सिंह ने अतिथियों को स्वागत करतेह ुए तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिया। अध्यक्ष भी गौड़ ने कहा कि खनन राष्ट्र निर्माण का आधार है।
माईनिंग इंजीनियर (विजिलेन्स) उदयपुर आरिफ मोहम्मद शेख ने अपने प्रस्तुतीकरण में बताया कि पूर्व में खनन का उद्देश्य केवल आर्थिक लाभ था, जिसके कारण असुरक्षित एवं अवैज्ञानिक खनन, पर्यावरणीय क्षति, तथा स्वास्थ्य समस्याएँ (जैसे सिलिकोसिस, ब्लैक लंग आदि) उत्पन्न हुईं। यह स्पष्ट किया कि अब समय है कि खनन को वैज्ञानिक, सुरक्षित एवं पर्यावरण-संवेदनशील दृष्टिकोण से किया जाए। तकनीकी नवाचार, नीतिगत सुधार, वृक्षारोपण एवं अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से खनन उद्योग अब सतत विकास की ओर अग्रसर है।नवीन युग में लिथियम, कोबाल्ट, निकेल, कॉपर, एवं रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे महत्वपूर्ण खनिज हरित ऊर्जा अर्थव्यवस्था के प्रमुख आधार बन रहे हैं। उन्होंने भारत और राजस्थान में सतत खनन हेतु लागू की गई मजबूत नीतियाँ की भी जानकारी दी।

निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा
चेप्टर सचिव श्री आसिफ एम अंसारी द्वारा 26 अक्टूबर को एमईएआई, उदयपुर के कार्यालय में एमईएआई मुख्यालय की थीम हरित कल के लिए आज का खनन विषय पर हुई निंबध प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई। इसमें प्रथम रही सुश्री श्रेया नोशलिया सीटएई कॉलेजएवं सुश्री मुस्कान सोलंकी सीटएई कॉलेज को रूपये 3100 एवं सर्टिफिकेट, द्वितीय रही सुश्री पुजा सुथार, पेसिफिक पोलोटेक्निक कॉलेज एवं सुश्री विश्रुति पालीवाल, भू विज्ञान विभाग, एमएलएसयु को रूपये 2100 एवं सर्टिफिकेट एवं तृतीय स्थान पर रहे सौरभ कुमावत, सीटएई कॉलेज एवं सुश्री लिपिका कलाल को रूपए 1100 एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार रवि शंकर वैरागी, सिघांनिया युनिर्वसिटी एवं सुश्री सौम्यांशी नागदा, सीटीएई कॉलेज को 500 रूपये सांत्वना पुरूस्कारप्रदान किया गया। इस अवसर पर सीटीएई कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र संयम गुप्ता को बेस्ट स्टुडेन्ट अवार्ड के लिऐ 21000 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यश मालवीय, तृतीय वर्ष, सीटीएई कॉलेज के छात्र को एमईएआई स्कोलरशिप 15000 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव एमईएआई डॉ हितांशु कौशल ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!