सेक्टर 3 में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

उदयपुर। सेक्टर 3 के महावीर नवयुवक मंडल एवं विवेक पार्क विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट का आयोजन विवेक पार्क,सेक्टर 3 में किया गया। कार्यक्रम का आगाज मार्च पास्ट से हुआ जिसमें 250 से अधिक पधारे हुए सभी देशप्रेमियों को झंडा, बिल्ला, तिरंगा उपरना दिया गया ।


सचिव अभय कोठारी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में 98 वर्ष के समाजसेवी श्रीमान भंवरलाल जी बंबोरिया एवं कर्नल बी.एल जैन सा. रहे । कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय की गूंज से होते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बदली जिसमे कविता , गीत की प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया । पधारने वाले सभी देशप्रेमियों को प्रभावना वितरित की गई। आभार विवेक पार्क विकास समिति के सचिव दिलखुश सेठ ने दिया।

नवयुवक मंडल के अध्यक्ष संदीप लोढ़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अतिथियों को माला पहनकर एवं ऊपरणा ओढाकर डायस पर उचित आसन पर विराजमान कराएं।इस अवसर पर विवेक पार्क समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जी एस आमेटा, श्रावक समिति के अध्यक्ष आनंदीलाल जैन ने भी उपस्थितों को संबोधित किया एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त में परिचय दिया।इस मौके पर हिरणमगरी क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।क्षेत्रीय पार्षद चंद्रप्रकाश सुहालका ने आजादी के महत्व को प्रतिपादित किया एवं स्वतंत्रता सेनानियों का बहुमन करने का आव्हान किय।कार्यक्रम के अंत में सदियों से चली आ रही मिष्ठान नुक्ति का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!