सुभाष शर्मा
उदयपुर, 30 नवम्बर: उदयपुर में आयकर विभाग की टीमों ने एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकानों पर गुरुवार से शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार देर रात तक जारी रखी। इस कार्रवाई में विभाग ने करोड़ों रुपये की नकदी, 22 किलो सोना और विभिन्न आय से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि, कार्रवाई अभी पूरी नहीं होने के कारण विभाग ने किसी भी अधिकृत आंकड़े को जारी नहीं किया है।
आयकर विभाग की टीमों ने गुरुवार तड़के से उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, जयपुर, मुंबई और गुजरात के 20 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम तक इन स्थानों से करीब 22 किलो सोना, 3 करोड़ रुपये की नकदी और 100 करोड़ रुपये से अधिक के आय से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
कार्रवाई के दौरान कुछ ठिकानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के प्रतिष्ठानों पर ताले लगे मिले, जिन पर सील चस्पा की गई। शुक्रवार को इन सील किए गए कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को खोला गया और उनकी भी जांच की गई।
उदयपुर में आयकर विभाग की रेड: 100 करोड़ की संपत्ति, 22 किलो सोना और नकदी बरामद
